कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन में स्थित रेलवे ब्रिज में मरम्मत कार्य होने के कारण कुछ ट्रेन सेवाओं पर परिचालन प्रभाव पड़ेगा। रेलवे विभाग ने बताया कि यह कार्य ट्रैफिक ब्लॉक लेकर किया जाएगा, जिसके कारण 17, 18 और 19 जनवरी को कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।
17 और 18 जनवरी को मेमू रायगढ़-बिलासपुर (68737), बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (68738 और 68736) के साथ-साथ कोरबा-बिलासपुर मेमू (68731) और बिलासपुर-कोरबा मेमू (68732) का परिचालन बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त, रायगढ़-बिलासपुर मेमू (68735) को 18 और 19 जनवरी के लिए रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा के बीच नियमित सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज संख्या 12 में मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है ताकि भविष्य में ट्रेन परिचालन में किसी भी तरह की रुकावट न आए। मरम्मत के दौरान ट्रैक पर सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सफर की योजना बनाते समय इन रद्द गाडिय़ों को ध्यान में रखें। कुल मिलाकर 17 से 19 जनवरी कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन पर ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते छह जोड़ी मेमू पैसेंजर गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को सलाह है कि वे रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन हेल्पलाइन से रियल टाइम अपडेट लेते रहें।
![]()

