भतीजे ने चाचा पर किया टांगी से हमला
कोरबा। जटगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत धोबधाट पटेल पारा में भतीजे ने चाचा पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों ने जटगा स्थित है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।19 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल का विवाद गांव में ही रहने वाले उसके दोस्तों से हो गया। उसको चाचा 36 वर्षीय बनवारी लाल पटेल बीच-बचाव करने पहुंचा। जहां उसके ही भतीजे ने उस पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इसकी सूचना ग्रामीणों ने जटगा चौकी पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया।फिLलहाल इस मामले में जटगा पुलिस में आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।