Wednesday, February 12, 2025

भाजपा कांग्रेस को बदलने आप ने की पदयात्रा,जिले में बदलाव पदयात्रा का आगाज, दिल्ली-पंजाब के गिनाए कार्य

Must Read

भाजपा कांग्रेस को बदलने आप ने की पदयात्रा,जिले में बदलाव पदयात्रा का आगाज, दिल्ली-पंजाब के गिनाए कार्य

कोरबा। जिले में आम आदमी पार्टी बदलाव पदयात्रा का आगाज हो चुका है द्य और बदलाव पदयात्रा को जनता का बेहद प्रतिसाद मिल रहा है द्य पाली- तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पसान में कार्यक्रम के तहत बदलाव पदयात्रा का आयोजन किया गया द्य यात्रा के माध्यम से दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे,जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी को जन–जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
पदयात्रा में शामिल होने के लिए गुजरात से छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नरेश बारिया, पंजाब से कोरबा जिला प्रभारी प्रितपाल शर्मा पहुंचे, जिनका कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया द्य पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी को लेकर लोग उत्सुक नजर आए द्य अपने उद्बोधन में नरेश बारिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पूरे 23 साल का हिसाब मांग रही हैद्य कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने जनता को गुमराह कर केवल अपना स्वार्थ सिद्ध की है द्य इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मूड बना लिया है द्य जिला विधानसभा प्रभारी प्रितपाल शर्मा ने कहा कि लोग अपने परिवार की खुशहाली के लिए आम आदमी पार्टी की ओर आशावान नजर से देख रहे है द्य छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो जीरो बिजली बिल,बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ सहित बुनियादी सुविधाओं की गारंटी है द्य पीढ़ी बदलनी है तो आम आदमी को वोट जरूर दीजिए द्य इस पदयात्रा में जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिकसेना, जिला सचिव शत्रुघन साहू। प्रकाश दास, शिवराज, ठंडा राम के अलावा तमाम ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल प्रभारी, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This