Thursday, July 17, 2025

भाजपा नेता लांबा के दफ्तर में हुई चोरी

Must Read

भाजपा नेता लांबा के दफ्तर में हुई चोरी

कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 3 दिन पहले जहां चोरों ने कोतवाली थाना के पीछे रहने वाले ठेकेदार की सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली थी। वहीं अब टीपी नगर में स्थित भाजपा नेता और पूर्व महापौर जोगेश लांबा के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल कर रख दी है।
सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में जोगेश लांबा का कार्यालय स्थित है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि स्टाफ कार्यालय का ताला बंद कर आ गए थे। शनिवार सुबह जब वे कार्यालय खोलने पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा हुआ मिला। जिसकी जानकारी उन्होंने जोगेश लांबा को दी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। बहरहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने कार्यालय से क्या सामान चोरी किया है। इन दिनों जिले में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। एक दिन पहले ही आधा दर्जन स्थान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This