Sunday, February 16, 2025

भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन रहे क्षेत्र के दौरे पर, खेल मैदान से लेकर चाय वाला, ठेला वाला, गुमटी व ऑटो संघ के साथ स्वच्छता कर्मियों से सांसद विजय बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया मन के बात जन घोषणा पत्र में मांगा सुझाव

Must Read

भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन रहे क्षेत्र के दौरे पर, खेल मैदान से लेकर चाय वाला, ठेला वाला, गुमटी व ऑटो संघ के साथ स्वच्छता कर्मियों से सांसद विजय बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया मन के बात जन घोषणा पत्र में मांगा सुझाव

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन ने जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल के उपस्थिति में सुबह से ही क्षेत्र के दौरे पर रहे। वही भाजपा छत्तीसगढ़िया आम जनमानस के आवाज को चुनावी घोषणा में शामिल करेगी। घोषणा पत्र के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल कोरबा प्रवास में पहुंचे। वही भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन व विजय बघेल सर्वप्रथम इंदिरा स्टेडियम में खिलाड़ियों से एवं सुभाष चौक के पास चाय दुकान, ठेला वाला गुमती वालों व आम जनमानस से मुलाकात कर क्षेत्र की आवाज को जाना तथा आम जन मानस से सुझाव प्राप्त किए। वही कोरबा बस स्टैंड में ऑटो संघ वालों से व पुष्पलता उद्यान में समाज प्रमुख व रिटायर्ड पर्सन के साथ भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जाना। साथ ही दर्री में में स्वच्छता कर्मियों से मुलाकात किया गया। दोपहर बालकों मंडल में मितानिन बहनों से भेंटकर उनके मन की इच्छा अनुरूप सुझाव प्राप्त किए। वही इस अवसर पर भाजपा कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, तुलसी ठाकुर, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, पार्षद विकास अग्रवाल, भोजराम राजवाड़े उमा भारती सराफ, प्रफुल्ल तिवारी, सहित सभी मंडलों के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This