भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने जिला चिकित्सालय में लगाया रक्तदान शिविर
कोरबा। शासकीय मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर संसदीय सचिव तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के जन्मदिन तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर लगाया गया। रक्तदान शिविर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त एवं स्टेट कोआर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख, सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, रोवर लीडर राजीव साहू, सीनियर रोवर राकेश सहित अन्य रोवर्स, रेजर्स, शिक्षकों तथा अन्य नागरिकों ने रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डा. जीएस जात्रा ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इस महान कार्य में अग्रणी है। पूर्व में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए गए हैं। डा. राजेश लहरे ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। डा. लहरे ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा का आभार जताया। लैब टेक्नीशियन संतोष सिंह, श्रीमती गीता पटेल, उमा कर्ष, भगवती कोशले, अरूण कंवर ने रक्तदान में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस दौरान श्रीमती वीणा मिस्त्री, गाइड केप्टिन सरोज धीवर, सीनियर रोवन मिनेश, रेंजर अंकिता सामल आदि उपस्थित रहे।