कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। सड़क की बदहाल स्थिति के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे वार्ड नंबर 20 के पार्षद नवीन कुकरेजा के समर्थन में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत मौके पर पहुंचीं।
सांसद श्रीमती महंत ने मंच से SECL के अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 अप्रैल तक सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो इस बार आंदोलन और भी उग्र और भारी संख्या में किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग और प्रबंधन की होगी।
उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि आम जनता की रोजमर्रा की परेशानी से जुड़ा गंभीर विषय है, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
इसके बाद सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने पार्षद नवीन कुकरेजा व धनंजय दिवान को शर्बत पिलाकर उनकी भूख हड़ताल तुड़वाई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
![]()

