Tuesday, October 14, 2025

भू विस्थापितों को योग्यता व पद के अनुसार मिलेगा रोजगार, सकारात्मक रही बैठक, आंदोलन स्थगित

Must Read

भू विस्थापितों को योग्यता व पद के अनुसार मिलेगा रोजगार, सकारात्मक रही बैठक, आंदोलन स्थगित

कोरबा। एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा में नियोजित ठेका कंपनी पीएनसी में सूची रिकार्ड की जांच के पश्चात योग्यता व पद के अनुसार भूविस्थापितों को नौकरी दी जाएगी। सूची के अनुसार अधिग्रहित की गई जमीन की जांच के उपरांत भूविस्थापित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त लिखित आश्वासन पर संगठन ने 7 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ के द्वारा गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय में दो सूत्रीय मांगों को लेकर 7 अक्टूबर को आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। जिसे लेकर महाप्रबंधक मानव संसाधन अजय बेहरा द्वारा संघ को पत्र देकर महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने बताया कि प्रबंधन ने उनकी दो सूत्रीय मांग मान ली है। जिसे लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। गेवरा क्षेत्र के सभागार में आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि संघ द्वारा दी गई सूची के अनुसार अधिग्रहित की गई जमीन की जांच के उपरांत भूविस्थापित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वैकल्पिक रोजगार को लेकर भी रिकार्ड जांच उपरांत योग्यता व पद के अनुसार कार्रवाई की जीएगी। बैठक में प्रबंधन की और महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी, अजय बेहरा व भूराजस्व अधिकारी तथा संघ की ओर से अध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर, संजय सिंह, दयाराम सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This