Wednesday, July 2, 2025

मच्छरदानी में घुस कर फन फैलाए बैठा था नाग

Must Read

मच्छरदानी में घुस कर फन फैलाए बैठा था नाग

कोरबा। जिले में शुक्रवार की रात मानिकपुर के एक घर में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब नाग रात के समय मच्छरदानी में घुस आया। यह घटना तब सामने आई जब घर के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे।अचानक मच्छरदानी के अंदर हलचल महसूस होने पर उन्होंने देखा कि एक 5 फिट बड़ा जहरीला नाग फूंकार मार रहा था, जो कि उसमें फंसा हुआ था।परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय सर्प रेस्क्यू टीम को दी। कुछ ही देर में स्नेक रेस्क्यूर अतुल सोनी,उमेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को बाहर निकाला। हालांकि समय रहते सांप को देख लिया बड़ी दुर्घटना नहीं घटी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरा परिवार दहशत में था।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This