Wednesday, January 28, 2026

मरकजी सीरत कमेटी भंग: अखलाख

Must Read

मरकजी सीरत कमेटी भंग: अखलाख

कोरबा। प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता आहुत कर अखलाक खान ने बताया कि कोरबा जिले की सुन्नी मुस्लिम जमात जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर 24875 है, जो सन 1990 से फर्म एंड सोसाइटी में रजिस्टर्ड है। इसमें सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यता की तारीख को 15 सितंबर तक बढ़ाया गया है और वर्तमान में इसके अध्यक्ष हाजी अखलाक खान अशरफी है। सुन्नी मुस्लिम जमात के अधीन जिले की सारी कमिटियां अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रही है। शहर में सुन्नी मुस्लिम जमात के मातहद ईदगाह कब्रिस्तान कमेटी, मरकजी सीरत कमेटी और मुस्लिम जमात खाना कार्यरत है, जो समय-समय पर सुन्नी मुस्लिम जमात के पास अपना हिसाब (लेखा-जोखा) पेश करते रहते हैं। लेकिन कुछ वर्षों से मरकजी सीरत कमेटी के सदर मिर्जी आशिफ बेग (निशु) के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करना एवं हिसाब ना देना जमात के द्वारा पूछने पर यह कहना कि मैं सुन्नी मुस्लिम जमात को नहीं मानता और हद तो तब हो गई कि इस वर्ष 11 अगस्त दिन शुक्रवार को मस्जिदों में ऐलान कराया गया कि ईद मिलादुन्नबी की तैयारी के लिए एक मीटिंग रखी गई है। जबकि इस मीटिंग की जानकारी सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर को और ना ही अन्य किसी भी पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। शुक्रवार की शाम मीटिंग में जाने के बाद मिर्जा आसिफ़ बेग (निशु) और उनके आदमियों के द्वारा जमात के सदर हाजी अखलाक खान से अभद्र व्यवहार किया गया एवं उनके साथियों के साथ झूमा झटकी हाथा-पाई करने की कोशिश की गई। बीच बचाव से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी इसके बाद सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान ने वर्तमान में सुन्नी मुस्लिम जमात की कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर घटना की जानकारी दी गई। समाज के सभी मेम्बरों इस घटना की निंदा और सर्वसम्मति से सुन्नी मुस्लिम जमात के सभी मेंबरों ने सर्वसम्मति से मरकजी सीरत कमेटी को तत्काल प्रभाव से पदाधिकारी सहित भंग कर दिया। सुन्नी मुस्लिम जमात ने समाज के सभी लोगों से अपील की है मरकजी सीरत कमेटी को किसी भी प्रकार का चन्दा न दिया जाए। ईद मिलादुन्नबी व जुलूस की तैयारी सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा किया जाएगा। जुलूस की क़यादत सभी मस्जिद मदरसों के सदर व 29 या 30 सितंबर को मनाया जाएगा। साथ ही सुन्नी मुस्लिम जमात ने समाज के सभी लोगो से अपील की है जिनको ताऊन देना है वो सुन्नी मुस्लिम जमात के पदाधिकारी को दे सकते हैं। अखलाक खान ने कहा है कि समाज में भ्रामकता फैलाने की नीयत से सुन्नी मुस्लिम जमात नाम से समिति गठन किया गया है। समाज के लोग किसी भी बहकावे में ना आएं।
सुन्नी मुस्लिम जमात के कार्यकारणी की बैठक बुधवार को सुबह 10 बजे से रखी गयी थी। यह बैठक दोपहर 1 बजे तक चली। बैठक में मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैयद शब्बीर अहमद असरफी, अध्यक्ष हाजी अखलाक खान असरफी, जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी सेक्रेटरी सैय्यद असफाक अली समेत सुन्नी मुस्लिम जमात की कार्यकारिणी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य बिंदु सुन्नी मुस्लिम जमात में सदस्यता अभियान, लेखा जोखा, मरकजी सीरत कमेटी, ईद मिलादुन्नबी और समाज में अनुसाशन को लेकर चर्चा हुई।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This