Monday, March 17, 2025

मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी और उलझी, लापता मां का भी फंदे में लटका मिला शव, मृतका के ढाई साल के बेटे की जंगल में मिली थी लाश

Must Read

मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी और उलझी, लापता मां का भी फंदे में लटका मिला शव, मृतका के ढाई साल के बेटे की जंगल में मिली थी लाश

कोरबा। मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी और उलझ गई है।गत सप्ताह जंगल में मिले ढाई वर्षीय बालक शिवा की हत्या के मामले में उसकी जिस मां मालती की पुलिस तलाश कर रही थी उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है। अब तक पुलिस लापता मां पर ही संदेह जाहिर कर रही थी, लेकिन उसकी भी फंदे पर लटकी लाश मिलने के बाद पुलिस के लिए जांच में नया मोड़ आ गया है। जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढेलवाडीह के ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गई जब यह पता चला कि एक महिला की लाश पेड़ पर लटक रही है। पास जाकर जब लोगों ने देखा तो पता चला यह लाश उसी मालती का है जिसके ढाई वर्षीय बेटे शिव का शव 5 दिन पूर्व खरमोरा के जंगल से बरामद किया गया था। शिवा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच आगे बढ़ी तो शिवा की मां मालती पर पुलिस को संदेह हुआ कि उसने ही अपने पुत्र की हत्या कर दी है। अब मालती की खोजबीन शुरू हुई लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा था। खरमोरा के दर्जनों लोगों ने दो दिन तक आसपास के जंगल की खाक छानी लेकिन मालती जिंदा या मुर्दा उन्हें नहीं मिली। आज सुबह एक पेड़ पर काफी ऊंचाई पर मालती का शव लटकता देखा गया । लाश मिलने की जानकारी मिलने पर मानिकपुर चौकी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सबूत की तलाश कर रहे हैं।

Loading

Latest News

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लाक...

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव...

More Articles Like This