Sunday, January 25, 2026

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ माकपा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, बांकीमोंगरा चौक में प्रदर्शन कर की गई नारेबाजी

Must Read

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ माकपा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, बांकीमोंगरा चौक में प्रदर्शन कर की गई नारेबाजी

कोरबा। माकपा के राष्ट्रीय निर्देश पर 1 से 7 सितंबर तक बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध सप्ताह बनाने का आव्हान किया गया है। जिले में माकपा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर आम जनता को अभियान से जोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में माकपा ने बांकीमोंगरा चौक में केंद्र सरकार की मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। पुतला दहन के समय पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि माकपा के राष्ट्रीय आव्हान पर जिले के गांव गांव में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जा रहा है। कमरतोड़ मंहगाई और बेरोजगारी ने आम लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है। जरूरी चीजें चावल, दाल, आटा, खाने के तेल, ईंधन तेल, सब्जियां, दवाई मंहगी होती जा रही है। अनाज दूध, दही, कापी, किताबों पर मोदी सरकार द्वारा जीएसटी थोपे जाने से इन सभी चीजों की कीमतें भी बढ़ गई है। डीजल पेट्रोल मंहगा होने से परिवहन खर्च भी बढ़ गया है, जिसके कारण मंहगाई तेजी से बढ़ी है रसोई गैस की कीमतें लाखों परिवारों की पहुंच से बाहर है। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एसएन बैनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी के स्थिति भयावह होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों समेत रेलवे, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में खाली पड़े पदों पर बहाली नहीं कर इन सभी जगहों पर ठेका और आउटसोर्सिंग प्रथा से काम चलाया जा रहा है। हालत यह है की हर परिवार में बेरोजगार नौजवानो के सामने आजीविका के लिए नौकरी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस एन बैनर्जी,किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर,दीपक साहू,अभिजीत गुप्ता, हुसैन, लम्बोदर दास, देव कुंवर कंवर, नरेंद्र साहू, जय कौशिक, सुमेंद्र सिंह ठकराल, संजय यादव, मनीष, दामोदर के साथ बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This