Thursday, January 22, 2026

महाविद्यालय परिसर में डामर फैक्ट्री से बढ़ रहा है प्रदूषण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की शिकायत

Must Read

कोरबा/कटघोरा। कृषि महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में इन दिनों गंभीर प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। कॉलेज के ठीक सामने संचालित डामर (अvस्फाल्ट) फैक्ट्री से निकलने वाला धुआँ, धूल एवं प्रदूषित कण लगातार कॉलेज परिसर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही डामर फैक्ट्री से उठने वाला धुआँ बॉयस हॉस्टल एवं गर्ल्स हॉस्टल तक पहुँच रहा है। इसके कारण छात्रों को साँस लेने में दिक्कत, आँखों में जलन, खाँसी तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ हो रही हैं। साथ ही प्रदूषित वातावरण के कारण पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वही विद्यार्थियों का कहना है कि 20 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएँ शुरू होने वाली हैं, लेकिन वर्तमान प्रदूषण की स्थिति में अध्ययन करना अत्यंत कठिन हो गया है। यह समस्या न केवल छात्रों के वर्तमान स्वास्थ्य, बल्कि उनके भविष्य के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। वही इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला कोरबा इकाई कटघोरा द्वारा कार्यपालिक दंडाधिकारी तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। वही परिषद ने डामर फैक्ट्री की जाँच कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने एवं उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि कॉलेज परिसर और छात्रावासों को प्रदूषण से मुक्त कराया जा सके।एबीवीपी ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की है। छात्रों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा। वही इस अवसर पर अभाविप कार्यकर्ता अमरजीत सिंह राजपूत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यध् कैंपस अध्यक्ष, प्रदीप साहू जिला संगठन मंत्री,सुमित साहू नगर स्टडी सर्कल प्रमुख, शुभम सूर्यवंशी, अखिल खूंटे, प्रीति साव, अजय कश्यप, देवेंद्र साहू, झरना साहू, संजना मरावी, जान्हवी दिनकर , रंजना लिबर्टी, जितेश साहू, मंदीप सिंह मार्को मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This