Monday, January 5, 2026

महिला की मौत ,जांच जारी

Must Read

महिला की मौत ,जांच जारी

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत तहसील भांठा में महिला की मौत का मामला सामने आया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके मायके पक्ष के लोगों को पुलिस ने सुपूर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार तहसील भांठा कटघोरा निवासी बिमला बंजारे 30 वर्ष की शादी कटघोरा नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत नवागांव निवासी रामकुमार बंजारे 32 वर्ष के साथ हुई थी। इधर कुछ वर्षों से दंपत्ति में आपसी विवाद होने के कारण किसी भी बात पर सामंजस्य नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण बिमला बंजारे अपने ससुराल से नाराज होकर अपने मायके तहसील भांठा कटघोरा में अपने पिता के यहां आकर रहने लगी थी। जबकि उसका पति उसे बार-बार ले जाने के लिए दबाव डाल रहा था। मगर उसके द्वारा शराब पीकर मारपीट किये जाने व आये दिन उधम मचाने से परेशान पत्नी ससुराल जाने के लिए किसी भी स्थिति में तैयार नहीं हो रही थी। इसी वजह से वह अपने मायके इन दिनों रह रही थी। बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों से पति रामकुमार बंजारे द्वारा लगातार परेशान किये जाने के कारण महिला मानसिक रूप से काफी चिंतित रहने लगी थी। विगत 12 जुलाई को फंदे में लटकती महिला को उसके मायके वालों ने आनन-फानन में फंदा काटकर जमीन पर उतारा और उसे कटघोरा सीएचसी उपचार के लिए ले गए। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Loading

Latest News

ऑयल पाम खेती से कोरबा के किसानों की बढ़ी आय, अब अनुदान के साथ टॉप-अप सहायता से होगा दोगुना लाभ

कोरबा 03 जनवरी 2026/ राज्य में खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम...

More Articles Like This