Thursday, October 30, 2025

मितानिनों ने समस्याओं को लेकर लगाई गुहार

Must Read

मितानिनों ने समस्याओं को लेकर लगाई गुहार

कोरबा। पाली ब्लॉक के मितानिनों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मितानिन कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे थे। कलेक्टर से उन्होंने फरियाद की है। उनका कहना है कि प्रत्येक माह के 10 तारीख के प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जाये। मितानिनों को ट्रेनिंग अवधि (27 वा चरण) की राशि का भुगतान कराया जाये। मितानिनों को मिलने राशि में कुछ कटौती कर भुगतान किया जाता है उसे पूर्ण राशि दिलायी जाये। मितानिनों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 2200 मिलना है, ओ भी अप्राप्त है। जिसे अविलंब प्रदान किया जाए। पाली ब्लाक की कुछ मितानिनों का जनवरी से जून 2023 तक प्रोत्साहन राशि अप्राप्त है जिसे दिलाई जाए। कोरोना काल में किए गए काम की राशि नहीं दी गई है। 4 माह की राशि नहीं मिली है उसे भी अविलम्ब दिलाया जाये। राज्यांस अंश दान मार्च से अप्राप्त है। मितानिनों ने गुहार लगाई है कि मितानिनों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को पूरा पूरा दिलाते हुए समस्याओं के संबंध में विचार कर उनका को शीघ्र निराकरण किए जाए।

Loading

Latest News

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड

दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने कलेक्टर से लगाई गुहार   कोरबा। ग्राम दादर खुर्द, तहसील...

More Articles Like This