Friday, February 14, 2025

मुक्तिधाम को चोरों ने बनाया निशाना

Must Read

मुक्तिधाम को चोरों ने बनाया निशाना

कोरबा। क्षेत्र में चोरों के हौसले वाकई बुलंद है। इंसान द्वारा इंसानों के लिए मृत्यु उपरांत शव दहन के लिए बनाए गए मुक्तिधाम को चंद पैसों के लिए चोरी कर रहे हैं। चोरों के करतूत से बारिश के दौरान दाह संस्कार में परेशानी होना तय है। इससे लोगों में चोरों के प्रति आक्रोश भड़क उठा है।
जिले के कुसमुंडा खदान से लगे भू विस्थापित ग्राम चंद्रनगर के मुक्तिधाम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया है। यहां बरसात से बचने बनाए गए लोहे के शेड को गैस कटर से काटकर चोरी चोर ले गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लोहे के 6 मोटे मोटे एंगल को खड़ा कर बनाए गए शेड को चोरों ने गैस कटर से काटा और पूरे टीन के शेड सहित चार पिल्हर को ले गए। दो पिल्हर कटे हुए यही पड़े हुए हैं।उन्होंने सर्वमंगला चौकी पुलिस को कॉल कर चोरी की घटना की शिकायत की है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This