Sunday, January 25, 2026

मुक्तिधाम में युवाओं ने किया पौधरोपण

Must Read

मुक्तिधाम में युवाओं ने किया पौधरोपण

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने खास पहल की है। वर्षा ऋतु में लोगों को पौधे लगाने जागरूक करने के साथ उनकी देखभाल करने का का संकल्प दिलाया जा रहा है। हर दिन पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन कुसमुंडा थाने में लगभग 200 पौधे रोपे गए, वहीं सावन के पहले सोमवार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के विद्यानगर मुक्तिधाम में खाली पड़े हिस्सो में भी युवाओं द्वारा अनेकों पौधे लगाए गए। रोपे गए पौधों में ना सिर्फ छायादार बल्कि फलदार पौधे भी लगाए गए। विद्या नगर स्थित इस मुक्तिधाम के नवनिर्माण के समय से ही क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में युवाओं द्वारा यहां पौधारोपण किया गया था,आज यह पौधे काफी बड़े हो गए हैं। ना सिर्फ मुक्तिधाम को छाया प्रदान कर रहे हैं बल्कि आसपास के इलाकों में भी साफ सुथरी हवा प्रदान रहे हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं के साथ कुसमुंडा इंटक के पदाधिकारी व सदस्यगण थी मौजूद रहे। आने वाले कुछ दिनों में कुसमुंडा क्षेत्र के रिक्त पड़े तमाम इलाकों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का संकल्प लिया गया है। युवाओं ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण व गर्मी को देखते हुए कम से कम 1 पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

Loading

Latest News

जेबीसीसीआई की जगह परिषद के गठन वार्ताकार की तैयारी, प्रस्ताव को लेकर नीतिगत स्तर पर मंथन तेज

कोरबा। कोयला उद्योग में श्रम प्रबंधन संवाद की मौजूदा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन हो सकता है। लंबे समय से...

More Articles Like This