Thursday, March 13, 2025

मुख्यमंत्री की परिकल्पना ज़मीन पर, छत्तीसगढ़ समाजिक सांस्कृतिक मूल्यों व व्यक्ति विकास के लिए राजीव युवा मितान क्लब: श्रीमती कंवर

Must Read

मुख्यमंत्री की परिकल्पना ज़मीन पर, छत्तीसगढ़ समाजिक सांस्कृतिक मूल्यों व व्यक्ति विकास के लिए राजीव युवा मितान क्लब: श्रीमती कंवर

कोरबा। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन जिले मे निरंतर जारी है। वही मुख्यमंत्री की परिकल्पना ज़मीन पर, छत्तीसगढ़ समाजिक सांस्कृतिक मूल्यों व व्यक्ति विकास के लिए राजीव युवा मितान क्लब के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक व सांसद प्रतिनिधि श्रीमती धनेश्वरी कंवर, विभिन्न ग्राम पंचायतों मे सक्रिय नजर आ रही है। वही 21 जुलाई 2023 को ग्राम औराई, गनियारी, फतेहगंज, पुरेना, खरहरि,मे उन्होंने कहा,खेल को लेकर बच्चों मे जो उत्सव देखने को मिल रहा है,उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि मुख्यमंत्री की कल्पना आज वास्तविक रूप मे दिखाई दे रही है। उन्होंने ने कहा कि,बच्चों मे अपने संस्कृति की भावना उठाना ही मुख्यमंत्री का उद्देश्य रहा है,जो आज साकार होते हुए दिखाई दे रही है। वही खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। वही कार्यक्रम में उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा रामपुर कु. अमृत कंवर, सरपंच श्रीमती शरण कुंवर राठिया, उप सरपंच दिलेश्वर राठिया, पंच रमन सिंह कंवर, उर्मिला मन्नेवार, अध्यक्ष रा यु मि क गोपाल कंवर, कोषाध्यक्ष आईटी सेल महेश मैत्री, ननकी सिंह कंवर, वीरेंद्र पैकरा, साघनी राठिया, शुक्रवार सिंह राठिया, प्राचार्य स्कूल अमृतलाल, एच एम राठौर, नारायण कंवर,स्कूली बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This