Saturday, January 24, 2026

मेडिकल कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी व चरक शपथ का आयोजन

Must Read

कोरबा 23 जनवरी 2026/
स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा में एम. बी. बी. एस. (2025 बैच) प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने के लिए ‘‘व्हाइट कोट सेरेमनी’’ एवं “चरक शपथ समारोह“ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. कमल किशोर सहारे तथा विशिष्ट अतिथि अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर रहे।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. के के सहारे ने विद्यार्थियों को चरक शपथ एवम हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा केवल एक व्यवसाय का क्षेत्र नहीं, बल्कि मानव सेवा का सर्वोच्च माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से मरीजों के प्रति संवेदनशीलता, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा भाव बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गोपाल कंवर प्राध्यापक मेडिसिन ने चरक शपथ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य चरक की शिक्षाएं चिकित्सकों को अनुशासन, गुरुजनों के प्रति सम्मान और कर्तव्य के प्रति अटूट निष्ठा का मार्ग दिखाती हैं, जो एक आदर्श एवं कुशल चिकित्सक बनने के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज कमेटी के सदस्य डॉ दुर्गा शंकर पटेल , डॉ सुमित ध्रुव , डॉ. अनमोल मिंज डॉ. अनिल अग्रवाल डॉ. आशुतोष थवाइत डॉ. डॉ. दिव्या चंद्र एवं डॉ. रीना नायक का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन समृद्धि जैन एवं सुनैना कुजूर द्वितीय वर्ष छात्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. विनीता रावटे ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This