Sunday, October 5, 2025

मेन्टल हेल्थ की जागरूकता पर की जाएगी विविध सेवा गतिविधि, मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवा सप्ताह मनाएगा लायंस क्लब

Must Read

मेन्टल हेल्थ की जागरूकता पर की जाएगी विविध सेवा गतिविधि, मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवा सप्ताह मनाएगा लायंस क्लब

कोरबा। इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन एपी सिंह द्वारा सत्र 2025-26 के द्वारा पहल की गई 3 सेवा गतिविधियों में से एक सेवा गतिविधि मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण है। 4 से 12 अक्टूबर सेवा सप्ताह के रूप में विश्व के 210 देश सेवा गतिविधि करने जा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट 3233 सी जिसका भौगोलिक क्षेत्र पूरा छत्तीशगढ़ एवं मध्यप्रदेश का करीब एक तिहाई क्षेत्र है। कुल 138 लायंस क्लब इस डिस्ट्रिक्ट में हैं, सभी लायंस क्लब मेन्टल हेल्थ की जागरूकता पर सेवा गतिविधि करेंगे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी, पीडीजी लायन एमडी माखीजा, लायन बसंत मिश्रा, लायन राजेंद्र तिवारी,लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन कैलाश गुप्ता कैबिनेट सेक्रेटरी, लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा सहित अन्य ने दी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण से मानसिक तनाव पर चौकाने वाले निष्कर्ष सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में लगभग 97 करोड़ लोग मानसिक तनाव के साथ रहते हैं, इसमें डिप्रेशन प्रमुख है। करीब 14 लाख लोग आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं जिसमें 7 लाख जान जा रही है। छात्र भी मानसिक तनाव से घिरे होते हैं शैक्षणिक दबाव एवं कैरियर की अनिश्चितता प्रमुख कारण हैं। 4 अक्टूबर से डिस्ट्रिक्ट 3233 सी 12 अक्टूबर तक उपरोक्त विषय पर सेवा गतिविधि करने जा रहा है। लायंस क्लब परिवार कोरबा के 08 चैप्टर भी सेवा गतिविधि करने जा रहे हैं। इसमें स्कूलों में, आम लोगों को लेकर सभा, कर्मचारियों के साथ सभा, विभिन्न संस्थाओं के लोगों के साथ सभा, आहार, व्यायाम, योगा, स्वस्थ जीवनशैली, आपसी संबंध, घरेलू सौहाद्र, वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान इत्यादि पर सेवा गतिविधि का आयोजन प्रत्येक लायंस क्लब द्वारा किया जाना है।

Loading

Latest News

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर...

More Articles Like This