Thursday, May 29, 2025

मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर हुई कार्रवाई

Must Read

मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर हुई कार्रवाई

कोरबा। मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर फर्राटे भरने वाले चालक पुलिस की कार्रवाई की रडार में आ रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने के साथ मोडिफाइड साइलेंसर जप्त किए जा रहे हैं। आम लोगों को रास्ते में चलने के दौरान खतरनाक और डरावनी आवाज से भयभीत करने वाले बुलेट चालकों पर लगातार शामत आ रही है। 14 गाडिय़ों से ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर हटाकर जब्त कर लिए गए। इन मामलों में कुल 32 हजार 200 रुपए की पेनाल्टी ट्रैफिक पुलिस ने वसूल की। चालकों को कहा गया कि ज्यादा उत्साह दिखाने की ऐसी ही कीमत चुकानी पड़ेगी, इसलिए वे भविष्य के लिए सुधर जाएं। ट्रैफिक टीम पिछले कुछ दिनों से आम लोगों को राहत देने के लिए जिले में अभियान छेड़े हुए है। कहा गया कि जब तक हर बुलेट से ऐसे कानफोडू साइलेंसर नहीं हट जाते हैं कार्रवाई जारी रहेगी।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न   दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की...

More Articles Like This