मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले तीन पकड़ाए
कोरबा। घंटाघर के पास स्थित मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिनीमाता कॉलेज के पास स्थित लखन मोबाइल दुकान में एक सप्ताह पूर्व दरवाजे का सेंटर लॉक तोड़कर चोरों ने अंदर से लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान पार कर दिया था। अगले दिन दुकान खोलने पहुंचे संचालक लखन पटेल को घटना की जानकारी हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही मुड़ापार जंगल कॉलोनी निवासी राहुल सारथी 19 साल व राताखार निवासी संजू कुमार पटेल 20 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदेहियों ने अपने एक नाबालिग के साथ मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।