Friday, January 23, 2026

मोबाइल पर मिल रही बिजली खपत की जानकारी, स्मार्ट मीटर से बिजली उपभोक्ताओं को अब हर 30 मिनट में मिल रही अपडेट

Must Read

कोरबा। अब बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल को लेकर अनुमान लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को हर 30 मिनट में बिजली खपत की सटीक जानकारी मोबाइल पर मिल रही है। इससे उपभोक्ता अपनी खपत पर लगातार नजर रख सकेंगे और अनावश्यक खर्च से बच पाएंगे।

प्रदेश में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत जिलेमें लगभग 2 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। इनमें से अब तक कई घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यह पूरा कार्य छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के नियमों के अनुरूप किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई फायदे मिल रहे हैं। रियल टाइम डेटा मिलने से समय पर और सही बिलिंग सुनिश्चित हो रही है। मीटर रीडिंग से जुड़ी शिकायतों में भी उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर व्यवस्था से न केवल बिजली विभाग की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी हो रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी अपनी बिजली खपत और बिल से जुड़ी सटीक, समयबद्ध और भरोसेमंद जानकारी मिल रही है। योजना के तहत कृषि पंपों को छोड़कर सभी घरेलू, गैर-घरेलू और शासकीय कनेक्शनों में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को ‘मोर बिजली एपÓ के माध्यम से बिजली खपत का पूरा ब्योरा मिल रहा है।
बॉक्स
मोर बिजली एप से मिलेगी पूरी जानकारी
मोर बिजली एप पर उपभोक्ता दिन, सप्ताह और महीने के अनुसार बिजली खपत की जानकारी आसानी से देख सकते हैं। इससे यह भी पता चल सकेगा कि किस समय सबसे ज्यादा बिजली खर्च हो रही है, ताकि उसी अनुसार खपत को नियंत्रित किया जा सके।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This