कोरबा। यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रखकर यात्री बस संचालकों द्वारा बसें चलाई जा रही है। जिले में बिना फिटनेस व टैक्स पटाए ही बसें दौड़ रही हैं। कई बस मालिकों ने बसों का बीमा भी नहीं कराया है। इस तरह बसों का संचालन करना यात्रियों के साथ खिलवाड़ है।
जिले से होकर यात्री बसें न केवल पड़ोस के जिला जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, बलौदाबाजार को चलती है, बल्कि अंतर राज्यीय बसें भी यहां से निकलती हैं। बस संचालकों द्वारा यात्रियों को सुविधा देने का वादा किया जाता है। यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाती कि वे जिस बस में यात्रा कर रहे हैं, उस बस का फिटनेस सही है या नहीं, ड्राइवर प्रशिक्षित व लाइसेंस धारक है कि नहीं, बस का इंश्योरेंस है कि नहीं।
![]()

