Thursday, September 18, 2025

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Must Read

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोरबा। बालको थानांतर्गत ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के आश्रित ग्राम भंवरखोल में परमेश्वर कुमार 20 वर्ष निवास करता था। वह शुक्रवार को दोस्तों के साथ दोपहर तक होली खेलते रहा। इसके बाद घर चला गया, जहां भोजन उपरांत सो गया। शाम करीब 6 बजे परमेश्वर सोकर उठा, फिर घूमने के लिए चला गया। उसके काफी देर तक घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उसकी लाश उनके ही खेत में महुआ पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि परमेश्वर ने शराब का सेवन किया था, लेकिन उसने आत्महत्या क्यो की,इसकी जानकारी उसे भी नही है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This