Wednesday, September 17, 2025

रफ्तार का कहर, सडक़ हादसे में गई छात्र की जान

Must Read

रफ्तार का कहर, सडक़ हादसे में गई छात्र की जान

कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत फोकटपारा के पास तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। बेकाबू ट्रेलर ने एक छात्र को ठोकर मार दिया। छात्र को गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रेलर की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी पतासाजी की जा रही है।
कोतवाली थाना अंतर्गत गेरवाघाट निवासी हर्ष जायसवाल सर्वमंगला चौक पर स्थित अपने पिता के पान ठेले में जा रहा था। वह मसीही समाज के कब्रिस्तान के पास पहुंचा था कि ट्रेलर ने उसे ठोकर मार दिया। छात्र सडक़ पर गिरा। उसे गंभीर चोटें आई है। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हर्ष की मौत से पूरा परिवार सदमे है। माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है। हर्ष कक्षा सातवीं में पढ़ाई करता था और पिता के कार्यों में सहयोग करने के लिए साइकिल लेकर घर से सर्वमंगला तिराहा के लिए निकला था। इसी बीच रास्ते में यह घटना हुई। इस घटना ने माता-पिता को झकझोर कर रख दिया है। उनकी आंखों से आसूं थम नहीं रहा है। इधर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। छात्र को ठोकर मारने वाले ट्रेलर की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि शहर के भीतर से भारी गाडय़िां आना-जाना कर रही है। इससे कई बार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उनकी जान जा रही है। शहर के भीतर से गुजरने वाली खाली गाडय़िों को रोकने लिए जिला प्रशासन की ओर से उदासीनता बरती ज रही है। अभी तक कोई ऐसा मार्ग निर्धारित नहीं किया गया है, जिससे भारी गाडय़िां शहर के भीतर नहीं आए और बाहर से गुजर जाए।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This