Thursday, March 13, 2025

राखड़ लोड हाईवा ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत से गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

Must Read

राखड़ लोड हाईवा ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत से गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। फर्राटे भर रहे भारी वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियों को लील लिया। हादसे में दो लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। नकटीखार बायपास मार्ग कुरूडीह के आश्रित ग्राम डोडक़ाखार के समीप एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हाईवा की ठोकर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि राखड़ लोड हाईवा उरगा की ओर जा रही थी। डोडक़ाखार पुल के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने दुर्घटना को अंजाम दिया। खबर लिखे जाने तक चक्काजाम जारी रहा। मार्ग पर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This