कोरबा। अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह का कहना है कि शहर में आए दिन आयोजित हो रही राजनैतिक, धार्मिक रैलियों, रोड शो एवं जुलूसों के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन आयोजनों के चलते मुख्य मार्गों पर घंटों तक यातायात बाधित रहता है, जिससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों, कार्यालय कर्मचारियों, मरीजों एवं आम नागरिकों को गंभीर असुविधा होती है। इसके अतिरिक्त इन रैलियों एवं रोड शो में तेज ध्वनि वाले डीजे और लाउडस्पीकरों का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे ध्वनि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। तेज आवाज के कारण बुजुर्गों, बच्चों, विद्यार्थियों एवं बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह स्थिति माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं प्रदूषण नियंत्रण नियमों द्वारा निर्धारित ध्वनि मानकों का भी उल्लंघन है।
प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों की पूर्व अनुमति, समय-सीमा, मार्ग निर्धारण एवं ध्वनि स्तर पर सख्त नियंत्रण किया जाए, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। प्रशासन से यह भी अपेक्षा की है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सके।
![]()

