Saturday, January 24, 2026

राठौर रॉयल्स ने प्रगति लाइंस को 58 रनों से हराया

Must Read

कोरबा। प्रगति नगर दीपका के श्रमवीर स्टेडियम में चल रहे दीपका प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में राठौर रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रगति लाइंस को 58 रनों से हरा दिया। खेले गए मैच में राठौर रॉयल्स के कप्तान नकुल वर्मा तथा प्रगति लाइंस के कप्तान अमर पाल आमने-सामने थे। टॉस प्रगति लाइंस ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राठौर रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रगति लाइंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस रोमांचक मुकाबले में राठौर रॉयल्स के खिलाड़ी मनीष राठौर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार नागेश्वर को मिला। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रोहित राठौर ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने यह आयोजन सराहनीय है। खिलाडिय़ों को सुशील तिवारी, आनंद राठौर और आशीष सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This