Sunday, July 27, 2025

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर

Must Read

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर

कोरबा। जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाला घिनारा नाला इन दिनों भारी बारिश के चलते उफान पर है। जिससे घिनारा ग्राम से रामपुर और बांधपाली को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इस कारण से ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या हर साल मानसून में सामने आती है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इस मार्ग का उपयोग विद्यालय जाने वाले छात्र, किसान, मजदूर और आम ग्रामीण रोज़मर्रा के कार्यों के लिए करते हैं, लेकिन नाले में तेज बहाव और पानी की गहराई के चलते अब रास्ता पार करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोग इस बहाव में फंस भी चुके हैं और यह स्थिति कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द पुल या वैकल्पिक सुरक्षित व्यवस्था बनाई जाए, जिससे बारिश के मौसम में भी आवाजाही बाधित न हो। यह समस्या न केवल संपर्क विहीनता की है, बल्कि बच्चों की शिक्षा, किसानों की आजीविका और आम ग्रामीण जीवन पर भी सीधा असर डाल रही है। क्षेत्रवासियों ने चेताया है कि अगर शीघ्र स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This