Tuesday, October 14, 2025

रिन्यूवल एनर्जी को बढ़ावा देने एसईसीएल ने की पहल, 46.5 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी कंपनी

Must Read

रिन्यूवल एनर्जी को बढ़ावा देने एसईसीएल ने की पहल, 46.5 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी कंपनी

कोरबा। एसईसीएल सूर्य किरणों से बिजली बनाने 46.5 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी। कोल कंपनी ने प्रमुख परिचालन क्षेत्रों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना कर रिन्यूवल एनर्जी को बढ़ावा देना तय किया है। जानकार बताते हैं कि एसईसीएल की वर्तमान बिजली की जरूरत 625 मेगावाट की है। अगले 5 साल में 700 मेगावाट तक सोलर पैनल से बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सोलर ट्री लगाने की संभावनाओं को भी एसईसीएल अपने एरिया में तलाशेगी। कंपनी ने कार्बन फुटप्रिंट कम करने नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है। यह 2070 तक केन्द्र सरकार के शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य का हिस्सा है।एसईसीएल में अभी विश्रामपुर व भटगांव एरिया में 20-20 मेगावाट का सौर संयंत्र स्थापित किया गया है। 2024-25 में एसईसीएल की सौर परियोजनाओं ने 3 करोड़ 96 लाख 87 हजार 583 यूनिट बिजली पैदा की है। ताप आधारित दो बिजली कंपनियां बनाएंगी प्लांट एनटीपीसी की सहायक कंपनी मेसर्स एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बीच संयुक्त उपक्रम बनाने करार हुआ है। यह कुल 2000 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करेगी। दूसरी ओर बांगो बांध में बिजली बनाने पंप स्टोरेज प्लांट लगाने की योजना भी प्रक्रिया में है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This