Tuesday, December 3, 2024

रिश्वतखोर लोकपाल पांडे को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा

Must Read

रिश्वतखोर लोकपाल पांडे को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा

कोरबा/जीपीएम। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरूद्ध एसीबी/आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार व्यापक अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.09.24 को एंटी करप्शन ब्यूरो इकाई बिलासपुर ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। घटना का विवरण इस प्रकार है कि 4 सितंबर 2024 को जनपद पंचायत गौरेला में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी,कि उसके क्षेत्राधिकार के ग्राम पंचायत कुड़कई में मनरेगा योजना के अंर्तगत बने अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अनियमितता के संबंध में लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय द्वारा जांच की जा रही है और जांच को नस्तीबद्ध करने के लिए आरोपी ने उससे 25000 रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहा था और वह उसे रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। जिस पर मामले की शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई। वही एसीबी बिलासपुर के द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। वही प्रार्थी को रिश्वत के रकम 25000 रुपए सहित आरोपी को देने हेतु भेजा गया था। जो प्रार्थी द्वारा मधुबन कॉलोनी गौरेला जाने वाली रोड में स्थित एटीएम के पास आरोपी को रिश्वत रकम देने का प्रयास करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के चारपहिया वहां के भीतर में बैठकर रिश्वती रकम 25000 रुपए को लिया गया।उसी समय पहले से जाल बिछाए एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। वही पकड़े गए आरोपी वेद प्रकाश पांडेय पिता भुवन लाल पांडेय उम्र 51 वर्ष से रिश्वत की रकम 25000 रुपए बरामद कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। वही कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This