रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट प्रमोशन को लेकर कमेटी गठित
कोरबा। रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों के प्रमोशन को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन एक कमेटी का गठन करेगा। सीटू नेता डीडी रामनंदन ने कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात की। श्री रामनंदन ने चेयरमैन से रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों के कॅरियर ग्रोथ को लेकर चर्चा की। उन्होंने चेयरमैन से कहा कि कोल इंडिया में भूमिगत खदानें समाप्ति के कगार पर है, अधिकांश ओपन कास्ट माइंस हैं। ऐसे माइनिंग संवर्ग में गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति की बात आये तो सिर्फ भूमिगत खदान वाले को ही इसका लाभ दिया जा रहा है। इस पॉलिसी में सुधार की आवश्यकता है।चेयरमैन ने कहा कि रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट वालों को प्रमोशन मिलना चाहिए। इस मुद्दे के समाधान के लिए जल्द ही कमेटी गठित की जाएगी।