लंबित 3 फीसदी तकनीकी भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर होगा आंदोलन,बिजली कर्मचारी फेडरेशन-1 की बैठक में लिया गया निर्णय
कोरबा। उत्पादन कंपनी के बिजली कर्मचारी फेडरेशन-1 की कोरबा पूर्व कॉलोनी के श्रम शक्ति सदन में बैठक हुई, जिसमें लंबित 3 फीसदी तकनीकी भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष करने की रणनीति बनाने के साथ बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग लेने का भी निर्णय लिया गया। फेडरेशन के खाली पदों पर जल्द नियुक्ति पर भी सहमति बनी। फेडरेशन की ओर से बिजली कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा, कर्मचारियों को अफसरों की तरह 3 फीसदी तकनीकी भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों को सी ऑफ नगदीकरण की सुविधा लागू करने समेत ठेका श्रमिकों के हितों को लेकर बनाए श्रम कानूनों को कठोरता से पालन कराए जाने की मांग है। मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारी बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग लेंगे। संगठन के महासचिव आरसी चेट्?टी ने बताया कि कोरबा पूर्व इकाई के नए क्षेत्रीय पदाधिकारियों की अंतिम सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। बैठक में फेडरेशन के प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू, प्रांतीय मीडिया प्रभारी सतीश देवांगन, कोरबा पूर्व इकाई के उपाध्यक्ष रजनीकांत कुर्रे, होमन देशमुख, रवि चौहान, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।