Tuesday, July 8, 2025

लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कभी तेज धूप तो कभी बारिश

Must Read

लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कभी तेज धूप तो कभी बारिश

कोरबा। जिले में विगत दो दिनों से कभी धूप तो कभी बादल का खेल जारी है। दो दिन पहले बारिश भी हुई। इसके बाद धूप तेज हो गई। लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण लोग सर्दी-जुकाम के चपेट में आने लगे है। क्योंकि कभी बादल तो कभी तेज धूप होने से लोगों की परेशानी बढऩे लगी है। वहीं इन दिनों ज्यादातर लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत आ रही है, जिससे सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर लोग कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। वहीं डाक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव होने के कारण इस तरह की समस्या आ रही है। ऐसे में बच्चें व बुजुर्गों को सर्तक रहने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, जिसके चलते आसमान में बादल छाए होने के कारण मौसम में उमस भर गया है। जिले के कुछ हिस्से में अच्छी बारिश हुई है। जिसको लेकर किसानों की चिंता फिर से बढऩे लगी है। क्योंकि इन दिनों जिले में बड़ी मात्रा में बागवानी फसल लगाया गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो इन फसलों को काफी नुकसान होगा। साथ ही अब गेंहू का फसल भी तैयार होने की कगार पर है, लेकिन तेज हवा के साथ बारिश होने से फसल के गिरने की संभावना है।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This