Tuesday, March 18, 2025

लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया घेराव

Must Read

लचर विद्युत व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया घेराव

कोरबा। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत पोलमी के आश्रित ग्राम कारीछापर की दर्जनों महिलाओं ने पोड़ी स्थित बिजली आफिस का घेराव कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव मेें कई महीने से बिजली नहीं है और कभी कभार आती है तो पंखा तक नहीं चलता और भारी भरकम बिजली बिल आ रहा है। आक्रोशित महिलाओं ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया। तब महिलाओं ने सहायक अभियंता, विद्युत वितरण विभाग पोड़ी कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारे भी लगाए। कारीछापर निवासी महिला शनिच कुंवर धनुहार ने बताया कि छह महीने से हमारे गांव में बिजली ना के बराबर आती है। दिन में कभी कभार बिजली का दर्शन होता है, लेकिन लो वोल्टेज, यहां तक पंखा तक नहीं चलता। उन्होंने बताया कि समस्या की जानकारी जन प्रतिनिधियों को भी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा समस्या का कोई निदान नहीं किया गया। मजबूरन गांव की महिलाएं एकत्र हुई और सहायक अभियंता, विद्युत वितरण विभाग कार्यालय पोड़ी का घेराव कर दिया।

Loading

Latest News

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया फर्जी है ऑडियो

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया फर्जी है ऑडियो https://youtu.be/6UmZnKLJabc?si=I2LZQxvxZmuFh1l8 https://youtu.be/OZ0ZFW0oT3g?si=J_YoJXAOPIUUDGb_   कोरबा। भारतीय जनता...

More Articles Like This