लिफ्ट खराब कर्मी हो रहे परेशान
कोरबा। एसईसीएल गेवरा
प्रयोजना में कोयला लदान स्थल साइलो का लिफ्ट कई महीनों से खराब है। कोयला कामगार सीढिय़ों के माध्यम से ऊपर जाते है। आने-जाने में उन्हें जान का खतरा बना रहता है। मजदूर संगठन ने प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि बिगड़े हुए लिफ्ट को तत्काल बनाया जाए। साइलो में काफी संख्या में कोयला कामगार काम करते है। इस साइलो से एनटीपीसी के लिए कोयला लदान होता है। प्रबंधन अगर इस मामले को गंभीरता से नही लेती है तो जेसीसी बैठक में उठाया जाएगा।