Friday, January 30, 2026

लोहे का पुल काटकर चोरी करने के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज 5 और आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी करने के प्रकरण में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामले में पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। इसी क्रम में विवेचना के दौरान संलिप्त पाए गए 8 अन्य आरोपियों को भी कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकार इस प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी लखन पटले ने बताया कि सीएसईबी चौकी थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। 17 जनवरी की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया। शिकायत पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317 (2) (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। इसी क्रम में प्रार्थी द्वारा चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर में 28 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 19 जनवरी की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित डेंगुरनाला के ऊपर बने लोहे के ब्रिज को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया। शिकायत पर चौकी सीएसईबी में अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस ब्रिज को काटने में भी उन्हें सभी आरोपियों का नाम आ रहा था, जिसमें पुलिस की टीम पहले से ही काम कर रही थी। मुखबीर सूचना पर अन्य फरार आरोपियों की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया है।सभी आरोपी संगठित रूप से गैस कटर का उपयोग कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए चोरी कर कबाड़ में खपाने का कार्य करते थे।

शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

01. रोहित कुमार पिता रामानंद भगत, उम्र 33 वर्ष, निवासी रावतभाटा बजरंग चौक के पास

02. राजेश कुमार उपाध्याय पिता महेश्वर लाल उपाध्याय उम्र 48 वर्ष निवासी अटल आवास थाना कोतवाली

03. विकट कुमार साह पिता रंजीत साह उम्र 24 वर्ष निवासी रावतभाटा बजरंग चौक थाना कोतवाली

04. मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद महबूब खान उस 42 वर्ष निवासी 15 ब्लॉक कोरबा

05. मोहम्मद अब्दुल कादिरए पिता मोहम्मद राहूब खान उम्र 19 वर्ष निवासी 15 ब्लॉक कोरबा

5 दुकान किए गए सील

सार्वजनिक संपत्ति की चोरी एवं चोरी गए लोहे को अवैध रूप से कबाड़ में खपाने की गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने कोरबा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।अभियान के तहत कोरबा पुलिस द्वारा थाना बालको, कटघोरा, कुसमुंडा, बाकीमोगरा, सिविल लाइन रामपुर एवं चौकी मानिकपुरअंतर्गत संचालित समस्त कबाड़ दुकानों की संयुक्त जांच की जा रही है। पुलिस ने झगरहा में सियाराम अग्रवाल की दो, पोड़ीबहर में पिंटू गुप्ता की एक, कुसमुंडा में अशरफ खान और कटघोरा प्रेम शंकर की दुकान को सील किया है।

Loading

Latest News

कृष्ण भक्ति की बयार में नगरवासियों ने लगाई प्रथम डुबकी

बांकी मोंगरा में श्रीमद्भागवतगीता की बयार बहने लगी ।यह आयोजन बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 5 में मनोरंजन केंद्र...

More Articles Like This