Thursday, January 22, 2026

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

Must Read

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने वाले डॉ. पवन सिंह का कटघोरा वनमंडल के जिला वनोपज सहकारी यूनियन कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया। वही डॉ. पवन सिंह इसके पूर्व संचालक मंडल बैठक एवं जिला यूनियन कटघोरा के उपाध्यक्ष रहे है, इस कारण जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर स्वागत कार्यक्रम के तहत उन्हें अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन कर मिठाई खिला खुशी जताई। वही अध्यक्ष बनने को लेकर डॉ. पवन सिंह ने कहा कि मुझे विकास के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे निर्विरोध चुनकर विकास का हिमायती होने का संदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वे भाजपा के एक कर्मठ सिपाही है और केंद्र में भाजपा के मोदी तो राज्य में साय की सरकार है, जो विकास और सुशासन का प्रतीक है। वही उक्त स्वागत समारोह में पाली जनपद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा बाई एवं जनपद सदस्य वेद प्रताप सिंह का स्वागत किया गया। इस दौरान डीएफओ निशांत कुमार, जिला यूनियन कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी बाई, उप प्रबंध संचालक अश्वनी कुमार मिश्रा, संचालक सदस्य रमेश अहीर, जितेंद्र कुमार सिंह, सोनसिंह, शोभालाल तथा जिला यूनियन कार्यालय के सभी कर्मचारी, समस्त प्रबंधक उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This