Sunday, February 16, 2025

वर्ल्ड कप मैच में सट्टा लगाते दो सटोरिए पकड़ाए नगदी , मोबाइल व सट्टा पट्टी जप्त

Must Read

वर्ल्ड कप मैच में सट्टा लगाते दो सटोरिए पकड़ाए
नगदी , मोबाइल व सट्टा पट्टी जप्त

कोरबा। क्रिकेट वर्ल्ड कप में सट्टा लगाते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों सटोरियों के पास से नगदी सहित मोबाइल व सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के निर्देश जारी किए हैं।मानिकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए मोबाइल व सट्टा-पट्टी पर दांव लगवा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नवधा चौक मुड़ापार में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान दो युवक हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रदीप ठाकुर और अनुराग चौहान बताया। पुलिस ने सटोरियों के पास से 21 हजार नगद के अलावा सट्टा-पट्टी व मोबाइल बरामद किया है।मालूम हो कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की आड़ में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं, जो मोबाइल एप और सट्टा-पट्टी पर रकम दांव लगवा रहे हैं। वहीं पुलिस भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला जुआ, सट्टा जैसे गतिविधियों में संलिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This