Sunday, July 6, 2025

वार्ड क्रमांक 51 में सौंदर्यीकरण कार्य का नेता प्रतिपक्ष ने किया भूमिपूजन

Must Read

वार्ड क्रमांक 51 में सौंदर्यीकरण कार्य का नेता प्रतिपक्ष ने किया भूमिपूजन

कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में पेट्रोल पंप के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समीप सौंदर्यीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के लौह पुरुष के रूप में पहचाने जाते हैं। अंग्रेजों से देश को मिली आजादी के समय देश के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण काम को अंजाम देने के लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्षों से मूर्ति का स्थापना कर दी गयी थी, किन्तु आस पास का स्थान अव्यवस्थित था जिसका सौंदर्यीकरण कर सम्मान देने की आवश्यकता थी। पार्षद बुधवार साय द्वारा पार्षद निधि से कार्य कराया जा रहा है। इस पुनीत कार्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ |
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद बुधवार साय, भाजपा दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू, महामंत्री मनोज लहरे, संजय सूर्यवंशी, राज जायसवाल, नरेंद्र वाकडे, प्रवीण राय, ललन सिंह, दशरथ शर्मा, अजीत मुकुल, प्रेमचंद पांडे, नारायण राजपूत, व्यास भार्या, बाबा दीक्षित, मानक राम साहू, श्याम बली चौहान, अमित मिंज उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This