Wednesday, January 28, 2026

वृद्ध की गला दबाकर हत्या की हुई पुष्टि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला सुसाइड नहीं मर्डर का निकला

Must Read

वृद्ध की गला दबाकर हत्या की हुई पुष्टि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला सुसाइड नहीं मर्डर का निकला

कोरबा। रात में घर पर सही सलामत सो रहे वृद्ध की अगली सुबह उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। शव से बह रहे रक्त ने इस मामले को प्रारंभ से संदेहास्पद बनाया लेकिन थाना प्रभारी ने फंदे की रस्सी के दबाव से कान कटने के कारण रक्त बहना बताया। अंतत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि उपरांत अपराध दर्ज कर हत्यारे की तलाश में हाथ-पांव मारे जा रहे हैं।
घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेलडबरी उतरदा के मोहल्ला रामसागरपारा में 22 अगस्त की सुबह 6 बजे सामने आई थी। 21 अगस्त की रात 9 बजे 63 वर्षीय मानसाय कश्यप पिता खोरा कश्यप अपने घर लौटा और कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह करीब 6 बजे दामाद देवशरण कश्यप ने फंदे पर झूलता हुआ देखा और सूचना निकट में निवासरत मृतक के भाई लालसाय कश्यप को दिया। सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक एक्सपर्ट और खोजी डॉग बाघा को भी बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया लेकिन पंचनामा के दौरान सिर पर लगे चोट को देख नहीं सके। परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव से हो रहे रक्तस्त्राव के कारण तथा पुलिस ने भी मामले को संदेहास्पद बताया किंतु तर्क दिया कि कान जख्मी होने के कारण रक्त बहा है, चोट के कोई निशान नहीं है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इधर पुलिस ने संदिग्ध मामले में चिकित्सक से शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगा जिसमें मौत की वजह गला दबाने के कारण लेख किया गया। इस आधार पर धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों से आवश्यक पूछताछ करने के साथ-साथ विभिन्न बिन्दुओं को खंगाला जा रहा है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This