Saturday, January 24, 2026

व्याख्याता करता था गंदी बात, किया गया निलंबित

Must Read

व्याख्याता करता था गंदी बात, किया गया निलंबित

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शास.उ.मा.वि दीपका विकासखण्ड कटघोरा के छात्राओं के द्वारा शिकायत की गई थी कि शाला में कार्यरत टेकराम जनार्दन, व्याख्याता (भूगोल) के द्वारा छात्राओं से गंदे तरीके से दुर्व्यवहार करने के साथ प्यार, रोमांस एवं बॉयफ्रेंड वाली बातें करते हैं। वाट्सअप में छात्राओं से गंदी गंदी टिप्पणी करते हैं। प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दिया गया।शिकायत पर दो सदस्यीय जाँच दल गठित कर उक्त शिकायत की जाँच करायी गयी। जाँच दल द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार छात्राओं द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि हुई है। शिक्षक जनार्दन का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के विपरीत पाया गया। जिस पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नियत किया गया है। इस दौरान निलम्बन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This