Thursday, November 20, 2025

शराब पीने जगह नहीं देने पर गार्ड और सुपरवाइजर की पिटाई

Must Read

शराब पीने जगह नहीं देने पर गार्ड और सुपरवाइजर की पिटाई

कोरबा।। एसईसीएल के सेफ्टी चेंबर में तैनात गार्ड, सुपरवाइजर समेत पांच लोगों के साथ कुछ लोगों ने शराब पीने जगह नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इसकी रिपोर्ट गार्ड ने थाने में दर्ज कराई है। रजगामार की प्रेमनगर निवासी हरि प्रसाद यादव एसईसीएल ओमपुर का सेफ्टी चेंबर में गार्ड के रुप में तैनात है। चेंबर में सामान रखा हुआ था। सोमवार को मौके पर सुपरवाइजर विकास कुमार, सरोज व पुत्र आकाश यादव और विकास यादव भी मौजूद थे। गार्ड का आरोप है कि रात लगभग 10 बजे शुभम वर्मा, रिसभ यादव, दद्दू, डब्बू साहू अपने साथियों के साथ पहुंचे और एसटीपी ऑफिस के पास शराब पीने की बात कही। मना करने पर आरोपियों ने मिलकर एसटीपी ऑफिस में तोडफ़ोड़ किया। गार्ड हरि प्रसाद, सुपरवाइजर विकास कुमार, सरोज व पुत्र आकाश यादव और विकाय यादव पर ईट व राड से हमला किया। घटना के पीडि़तों ने खुद को एसटीपी ऑफिस में बंद कर लिया। आरोपियों ने दरवाजे को राड और ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This