Tuesday, July 8, 2025

शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील

Must Read

शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील

कोरबा। मानिकपुर चौकी परिसर में होली के मद्दे नजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने की, जिसमें होली त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा हुई। चौकी प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि होली का पर्व हर्षौल्लास और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने बताया होली खुशियों और रंगों का त्यौहार है इसे नशे से दूर रहकर और आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। गैर समुदाय जो होली खेलना पसंद ना करते हो उन्हें जबरदस्ती रंग गुलाल ना लगाएं। पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। चौकी प्रभारी ने बताया कि होली के दौरान कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथी हुडदंगियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न करना है। बैठक में मौजूद आमजन एवं नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This