Thursday, March 13, 2025

शिवभक्तों की भीड़, शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, किया गया जलाभिषेक

Must Read

श्रावण मास के पहले सोमवार मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, किया गया जलाभिषेक

कोरबा। श्रावण मास के पहले सोमवार कनकेश्वर, पाली सहित अन्य शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे रहे। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा इलाका गूंजता रहा। इस साल दो माह तक चलने वाले श्रावण मास में आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। 10 जुलाई को पड़े पहले श्रावण सोमवार की पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों की आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई थी। श्रद्धालु कतार में लगकर जलाभिषेक कर सकें इसकी व्यवस्था की गई थी।शिव मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त में पुजारियों के सान्निध्य में शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालु सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक करते रहे। मंदिर का पट बंद करके अलग-अलग शिव मंदिरों में विविध रूपों में श्रृंगार किया गया। जिसके बाद भक्तों ने श्रृंगार दर्शन का लाभ लिया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बनने से इस साल श्रावण महीना 59 दिनों तक रहेगा। दो महीने का श्रावण होने से आठ सोमवार का संयोग बन रहा है।इस बार 19 सालों बाद इस प्रकार का यह संयोग पड़ रहा है, जोकि बेहद शुभ है। इस माह में पडने वाले प्रत्येक सोमवार भक्तों के लिए बहुत अधिक खास होते हैं। शिव भक्तों द्वारा सावन के सोमवार में की गई पूजा अर्चना कभी विफल नहीं जाती। आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।सावन के पहले सोमवार का बहुत ही खास महत्व होता है। कहते हैं कि आज के दिन जो भी सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करता है। भगवान उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

Loading

Latest News

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर...

More Articles Like This