Wednesday, October 29, 2025

शौचालय के फ्लश कमोड में बैठा था कोबरा, किया गया रेस्क्यू

Must Read

शौचालय के फ्लश कमोड में बैठा था कोबरा, किया गया रेस्क्यू

कोरबा जिला स्थित उरगा थाना क्षेत्र से रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई। जी हां अगर आप इस बरसात के मौसम में बाथरूम जा रहे हैं,तो हो जाएं सावधान क्योंकि असावधानी जानलेवा भी हो सकती है। उरगा निवासी सत्यम कुर्रे अपने ऑफिस के बाथरूम में फ्रेश होने जा रहा था कि तभी उसे शौचालय के फ्लश कमोड पर एक 4 फीट लंबा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा दिखा। मौत को सामने देख सत्यम चीखते-चिल्लाते हुए बाथरूम से बाहर आया और ऑफिस में काम कर रहे अपने साथियों को उसने बताया कि बाथरूम में एक जहरीला कोबरा सांप है। सत्यम कुर्रे ने जानकारी आर.सी.आर.एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी। अविनाश यादव देरी ना करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सांप को सुरक्षित तरह से रेस्क्यू कर लिया। उसे एक बैग में डाल दिया गया। इस रेस्क्यू में संस्था के सदस्य लोकेश,उमेश और आयुष भी शामिल रहे। सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए सत्यम कुर्रे ने अविनाश यादव का आभार प्रकट किया और उनके सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा। सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

Loading

Latest News

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा कोरबा। संजय नगर रेल फाटक पर...

More Articles Like This