कोरबा/बांकी मोंगरा के जंगल साइड स्थित उड़िया मोहल्ला में आज श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा बांकी कॉलोनी से प्रारंभ होकर मुख्य चौक बांकी, हॉस्पिटल रोड, शक्ति चौक होते हुए कथा स्थल पर पहुँची। पूरे नगर में कलश यात्रा के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा, जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
कलश यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण कर भाग लिया, वहीं छोटे-छोटे बच्चों की सहभागिता ने आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया। ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
बुधवार से प्रारंभ हुआ यहश्रीमद भागवत कथा सप्ताह 20 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन संध्या समय कथा वाचन राघव विनोद आचार्य के श्रीमुख से किया जाएगा। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है।
आयोजकों ने बताया कि भागवत कथा का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्था, सदाचार और भक्ति की भावना को जागृत करना है। इस पावन कथा सप्ताह में क्षेत्रभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद का लाभ ले रहे हैं
![]()

