श्री सप्तदेव मंदिर में गुरू गोविंद सिंह की 350वीं शहीदी शताब्दी दिवस की रैली का स्वागत
कोरबा। गुरू गोविंद सिंह की 350वीं शहीदी शताब्दी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ में कीर्तन एवं शहीदी यात्रा निकाली गई, जो कोरबा में श्री सप्तदेव मंदिर पहुॅची। जहां पर श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने कीर्तन एवं शहीदी यात्रा का बरसात में भीगते हुए स्वागत किया एवं पूजा अर्चना की। श्री मोदी जी ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह ने देश के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता एवं उनका बलिदान आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायी है। हम सब के लिए यह क्षण गौरान्वित करने वाला है। जब उनकी संकीर्तन एवं शहीदी यात्रा कोरबा पहुॅची। नगरवासियों ने उनके दर्शन एवं पूजा अर्चना की। ऐसे महान युगपुरूष की 350 वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई इस यात्रा का कोरबा में जिस प्रकार स्वागत किया गया निश्चित ही प्रशंसनीय है। इस अवसर पर शीतल कौर, ज्योति यादव, अन्नू सोनवानी, हरीश राजवाडे, आशीष सिंह की मौजूदगी रही।
![]()




























