सचिवों पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक की बढ़ेगी मुश्किलें, आंदोलन के अल्टीमेटम के बाद जनपद सीईओ ने डीईओ को लिखा पत्र
कोरबा। जनपद प्रगणक के वॉट्सएप ग्रुप में पंचायत सचिवों के खिलाफ अशोभनीय ,अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करतला के शिक्षक पंचायत वर्ग -2 की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के शिकायत पत्र के बाद जनपद सीईओ करतला ने डीईओ को शिकायत पत्र मूलत: भेजकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। प्रेषित पत्र अनुसार कुछ दिनों पूर्व शासकीय माध्यमिक शाला मदवानी में पदस्थ वर्ग -2 फलेश्वर राठौर ने पंचायत सचिवों के खिलाफ अशोभनीय ,अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी जनपद प्रगणक के वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर पंचायत सचिवों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया है । प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला ने इसे लेकर गहरी नाराजगी जाहिर कर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने 24 जुलाई को ज्ञापन सौंपा था। जनपद सीईओ पत्र मूलत: डीईओ को प्रेषित कर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही है। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। लिहाजा ऐसी स्थिति में डीईओ कार्यालय से शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने के आसार हैं।
![]()




























